पटेरा: हिनौती गांव के समीप बस की चपेट में आकर एक महिला की हुई मौत, पुलिस ने बस को किया ज़ब्त
Patera, Damoh | May 23, 2025 कुम्हारी थाना क्षेत्र के हिनौती गांव के पास महिला बस की चपेट में आ जाने से मौत हो गई कुम्हारी निवासी गुलाब रानी हिनौती गांव घड़े बेचने आई हुई थी कि सामने से आ रही यात्री बस की चपेट में आ गई जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश नजर आया और तनावपूर्ण माहौल हो गया कि घटना की सूचना कुम्हारी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची।