पटेरा: हिंडोरिया थाना पुलिस ने बिल्थरा में बोलेरो से ज़ब्त की 11 पेटी अवैध शराब, 1 आरोपी गिरफ्तार
Patera, Damoh | May 20, 2025 हिंडोरिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिल्थरा गांव में अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ी, जिसके चालक के कब्जे से 11 पेटी शराब बरामद की गई है।बताया जा रहा पुरैना तला से पटेरा की ओर अवैध शराब से भरी यह बोलेरो आ रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की बताया जा रहा कम्मू राठौर के कब्जे से पुलिस ने शराब जब्त कर आबाकरी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।