मनेंद्रगढ़ हसिया नदी के पास आम बगीचे में जुआ खेलते तीन आरोपियों को पकड़ा गया
थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस ने हसिया नदी नियोगी पुलिया के पास आम बगीचे में ताश के जुए पर रेड कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में आरक्षक उत्तरा कुमार कश्यप और गोविंद साहू शामिल थे। मुखबिर की सूचना पर मौके पर गवाह मोहम्मद तौकीर और कन्हैया सिंह के साथ पुलिस पहुंची। पकड़े गए आरोपी हैं—मोहम्मद इकलाक (58), अनिल मोदनवाल (49) और मोहम्मद अफसार (29) उनके .....