कोढ़ा: कोढ़ा: कोलासी पुलिस ने वाहन जाँच में ₹4,98,500 किए ज़ब्त
Korha, Katihar | Oct 9, 2025 कोढ़ा के कोलासी पुलिस को वाहन जाँच में 4 लाख 98 हजार पाँच सौ रुपये किया जब्त। कोढ़ा पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 498500 रुपए जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त राशि की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है और कागजी कार्रवाई के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।