बीरपुर: प्रखंड में 79 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न
गुरुवार को सुबह करीब सात बजे से शाम के छः बजे तक वीरपुर प्रखंड के कुल 79 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुल 48 हजार 081 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।