विकासनगर: विकासनगर में ट्रैक्टर-टिलर चोरी के आरोपियों की जमानत खारिज
शुक्रवार को शाम 5:00 बजे करीब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि शंकर मिश्रा ने ट्रैक्टर-टिलर चोरी के आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। आरोपियों को कोतवाली विकासनगर पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर-टिलर के साथ गिरफ्तार किया था। वर्तमान में दोनों जेल में बंद हैं। मामले में रतन सिह चौहान पुत्र स्व. करम सिह निवासी डाकपत्थर ने 4 नवंबर को तहरीर दी थी।