रीठी: वसुधा उप स्वास्थ्य केंद्र का सूचना पटल स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का खोल रहा राज़
Rithi, Katni | Nov 7, 2025 कटनी जिले की रीठी तहसील अंतर्गत वसुधा उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही अब खुद उनके सूचना पटल से उजागर हो रही है केंद्र में पिछले दो दिनों से कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है यहां पदस्थ कर्मचारी केवल कभी कभी ही केंद्र पर नजर आते है ग्रामीणों की यह शिकायत अब सच साबित हो रही है