रायसिंहनगर: रायसिंहनगर के नए थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई जल्द करेंगे कार्यभार ग्रहण
रायसिंहनगर के नए थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई होंगे जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से कार्य जारी किए गए जिसमें महावीर बिश्नोई को रायसिंहनगर का थाना अधिकारी नियुक्त किया गया है। शनिवार शाम 6:00 मिली जानकारी के अनुसार महावीर बिश्नोई जल्द ही पदभार ग्रहण करगे। श्रीगंगानगर पुलिस महक में बड़ा बदलाव किया गया इसी के तहत महावीर बिश्नोई को घडसाना से रायसिंहनगर लगाया गया