फूलियाकलां थाना क्षेत्र के गणपतिया खेड़ा चौराहे पर वर्ष 2022 में पकड़े गए 74 किलो अफीम डोडा चूरा तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन वर्षों से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को भीलवाड़ा पुलिस की डीएसटी टीम ने झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोनू उर्फ प्रकाश जाट निवासी उम्मेदपुरा को गिरफ्तार किया।