तिंवरी: संतोड़ा खुर्द में 29 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण, विधायक सियोल का ग्रामीणों ने जताया आभार
पंचायत समिति के संतोड़ा खुर्द में विभिन्नकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।मुख्य अतिथि विधायक भैराराम सियोल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन,उच्च जलाशय वीर नगर,संतोड़ा खुर्द से उटांबर सड़क बासनी नव सड़क संतोड़ा बासनी सड़क का शिलांयास किया। इसके साथ ही पंचायत द्वारा पिछले पांच साल में करवाए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। शनिवार शाम 6बजे जानकारी।