पूरनपुर: अभयपुर जगतपुर में पड़ोसी काश्तकार पर गन्ने की फसल में आग लगाने का आरोप, पीड़ितों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर जगतपुर में गन्ने की फसल जलाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार दोपहर लगभग एक बजे गांव की निवासी शकुंतला देवी पत्नी रामकृपाल, मैना देवी पत्नी सत्यवान, रघुनंदन प्रसाद, सुखदेव, सुरेश चंद्र और रामगोपाल ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी काश्तकार ने आग लगा दी।