मनावर: ग्राम बड़ा बड़दा में नर्मदा नदी के किनारे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है
Manawar, Dhar | Sep 14, 2025 ग्राम बड़ा बड़दा में नर्मदा नदी किनारे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल किया जा रहा है। चुडूबाई माता मंदिर परिसर स्थित राजपूत समाज धर्मशाला वराहनगर में 12 से 18 सितंबर तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा रविवार दोपहर 12 बजे से पंडित रवीन्द्र शर्मा (राधे भैय्या) के द्वारा किया जा रहा है रविवार को कथा में पंडित जी ने अजामिल की कथा सुनाई।