सोनकच्छ: गंधर्वपुरी स्कूल मार्ग पर कीचड़ की समस्या, शिक्षिका व ग्रामीण महिला ने लगाए आरोप
ग्राम गंधर्वपुरी में शासकीय स्कूल के सामने कीचड़ और गंदगी से भरा रास्ता, जिससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चे और ग्रामीण बेहद परेशान हैं। शासकीय शिक्षिका व ग्रामीणों नें मंगलवार क़ो दोपहर तीन बजे बताया कि बारिश के बाद से सड़क पर पानी जमा है, जिससे जगह-जगह कीचड़ फैल गया है। बच्चे रोज़ाना स्कूल पहुँचने में फिसलते और गिरते हैं।