सैदपुर: सड़क दुर्घटना में घायल देवचंदपुर के फल विक्रेता की मौत, 16 दिन का दुधमुंहा छोड़ गया पिता, मचा कोहराम
बीते दिनों सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल सैदपुर थाना-क्षेत्र के देवचंदपुर निवासी फल और सब्जी विक्रेता 24 वर्षीय यथार्थ सोनकर उर्फ रिंचो पुत्र मदन सोनकर की अंततः 4 दिनों बाद उपचार के दौरान दुःखद मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों में भारी कोहराम मच गया। मात्र 16 दिन के दुधमुँहें बच्चे के अनाथ हो जाने से मृतक की पत्नी का बुरा हाल हो गया है।