टूंडला: स्वरूप नगर में दबंगों ने फूफा और भतीजे के साथ की मारपीट, डंडा मारकर फूफा का सिर फोड़ा
थाना टूंडला क्षेत्र के लाइन पर स्थित स्वरूप नगर में फूफा और भतीजे के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी इतना ही नहीं डंडा मार कर फूफा का सिर फोड़ दिया जिससे वह लहू लोहान हो गए।