घोरावल: घोरावल के मुख्खाफाल में पिकनिक मनाने गए 4 दोस्तों में से 3 डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुख्खाफाल में सोमवार सुबह 10 बजे पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त नहाने के दौरान 3 दोस्त डूब गए सूचना पर पहुंची पुलिस डूबे युवकों की तलाश में जुटी है जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट्सगंज इलाके से 4 युवक विशाल पटेल, शिवम, राहुल पटेल और इंद्रजीत पिकनिक मनाने मुख्खाफाल गए थे चारों तरफ से घीरे पानी में युवक मस्ती कर रहे थे ।