मानिकपुर: भरोसा बांध के समीप स्थित काली माता का सिद्ध स्थान, हृदय से मांगी गई हर मनोकामना होती है पूर्ण
चित्रकूट के मानिकपुर में भरोसा बांध और रेलवे लाइन के बीच में काली माता का सिद्ध स्थान स्थित है। यहां पर भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और नवरात्र के समय यहां अधिक भक्तों की भीड़ लगती है। कहा जाता है कि यहां पर अगर आप कोई भी मनोकामना दिल से मांगते हैं तो वह पूर्ण होती है।