चरखी दादरी: इंस्टाग्राम पर कहासुनी के बाद मौड़ी बुलाकर मारपीट, एक नामजद व 7-8 अन्य पर मामला दर्ज
चरखी दादरी जिले के गांव मौड़ी में इंस्टग्राम पर हुई कहासुनी के बाद बातचीत के लिए गांव बुलाकर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को दादरी सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद व 7-8 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।