सहावर: सहावर में MLC के चुनाव में सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जाहिदा ने अपने समर्थकों के साथ बनवाए लगभग दो हजार वोट
सहावर की सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान ने आज मीडिया को बयान जारी कर बताया कि उनके समर्थकों ने उनके साथ मिलकर MLC चुनाव के लिए लगभग दो हजार वोट बनवाये हैं ,जिसमे उनके समर्थकों का बहुत योगदान रहा है,यह जानकारी सपा प्रवक्ता जाहिदा ने आज सोमवार को पांच बजे मीडिया को दी है।