हमीरपुर: हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज में जिला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण कार्य शुरू, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के नजदीक ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही जिला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस लैब के बन जाने के बाद एक छत के नीचे परीक्षण की कई तरह की सुविधा मरीजों को मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए यहां पर इस जिला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।