आरोन: बजरंगगढ़ से भगाई गई 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने आरोन बस स्टैंड से किया दस्तयाब
Aron, Guna | Nov 26, 2025 गुना में बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को खोज लिया है। 26 नवंबर को थाना प्रभारी ने कहा, 24 नवंबर 2025 को पिता ने लड़की के लापता की रिपोर्ट की। पुलिस ने लगातार खोजबीन की। 26 नवंबर को दोपहर में आरोन बस स्टैंड पर लड़की की होने की सूचना पर पुलिस ने दस्तयाब किया। बाल कल्याण समिति में पेश कर परिजनों को सौंप दिया है।