शिवपुरी नगर: शिवपुरी: वेतन न मिलने से परेशान रोजगार सहायकों का प्रदर्शन, मानसिक प्रताड़ना का आरोप
शिवपुरी जिले के ग्राम रोजगार सहायकों ने बुधवार की दोपहर 2 बजे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन सौंपा। सहायकों ने बताया कि उन्हें पिछले तीन माह से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। उन्होंने तत्काल वेतन भुगतान की मांग की है।