जानसठ: मीरापुर की सड़कों पर जाति सूचक लिखने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग अभियान, उतारे गए स्टीकर और काटे गए चालान
मीरापुर की सड़कों पर पुलिस ने शासन के निर्देशों पर मंगलवार शाम 6:00 के आसपास जाति सूचक शब्दों से लिखे हुए स्टीकरों को गाड़ियों से हटवाया, और होटल सहित प्रतिबंधित चीजों को हटवा कर कहीं गाड़ियों का चलन भी किया,सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर प्रत्येक जिलों में यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तरह पुलिस सड़कों पर उतरी।