रतलाम सहित संपूर्ण जिले में यूरिया खाद को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं। इसी को लेकर सैलाना अनुविभाग क्षैत्र के शिवगढ़ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा के नेतृत्व में रावटी- रतलाम मार्ग पर बड़ी संख्या में आदिवासी किसानों ने सड़क पर आज मंगलवार सुबह 11 बजे के लगभग बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।मंगलवार को शिवगढ़, रावटी, बाजना, सरवन, बेडदा, केलकच्छ सहित।