द्वारका: एनएसयूटी में पुलिस ने मनाया वंदे मातरम का 150वां साल, छात्र-पुलिस ने मिलकर गाया
द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एनएसयूटी सेक्टर-3 में वंदे मातरम के 150 साल का जश्न मनाया। सैकड़ों छात्र और पुलिस वाले एक साथ इकट्ठा हुए। सबने मिलकर जोर-जोर से वंदे मातरम गाया, आवाज आसमान छू रही थी। पुलिस वालों ने बच्चों को गाने की धुन सिखाई, सबने हाथ ऊपर कर तालियां बजाईं। देशभक्ति का माहौल था, हर चेहरा गर्व से चमक रहा था।