वाराणसी मंडल के अंतर्गत गाजीपुर जिले में ठंड और कोहरे के मौसम को देखते हुए रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को आशीष जैन, मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी द्वारा वाराणसी–भटनी रेल खंड पर स्थित सादात एवं जखनियां रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिचालन व्यवस्था की गहन समीक्षा की।