आरोन: बांसखेड़ी गांव में ज़मीन विवाद, महिला ने चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया, थाने में शिकायत दर्ज
Aron, Guna | Oct 20, 2025 आरोन थाना के बॉसखेड़ी गांव में फरियादी महिला रीना बाई पत्नी पप्पू बंजारा ने मारपीट के आरोप लगाए है। 20 अक्टूबर को दर्ज मामले में महिला ने पुलिस को बताया, 17 अक्टूबर शाम को बेटे के साथ मलखान बंजारा के घर के पीछे अपनी कुटी पर जा रही थी। इसी दौरान चार लोग मिले, खेत पर कब्जा को लेकर गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।