टेहरोली: घुरैया में मानसिक पीड़ित की जमीन नामदर्ज कराने की फिराक में पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
तहसील टहरौली क्षेत्र के घुरैया निवासी महिला शारदा अपने नाबालिग बच्चों का पालन पोषण करते आ रही है | उसके पति नंदकिशोर के पास 4 बीघा जमीन पुस्तैनी है | जिसे पर क्षेत्र के लोगों की नजर है क्योंकि महिला का पति मानसिक रूप से कमजोर है जिसके चलते महिला ने तहसील से लेकर जिला अधिकारी झांसी के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई है |