ज्ञात हो बीते दिवस रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान क्रेन ऑपरेटर की लापर वाही कि वजह से थप्पड़ मारा था।जिस वजह से नगर निगम सतना के कार्मियो के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सतना विधायक व कां.पा.के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा की अंगुआई में आवेदन सौपा था।जिस वजह से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी रात्रि में कोलगवां थाने में सौपा आवेदन लगाएं नारे।