हथुआ: पति-पत्नी के विवाद में पति ने रची हत्या की साजिश, ₹5 लाख में सुपारी देकर 4 शूटरों से कराई हत्या: हथुआ SDPO का खुलासा
मीरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय समईल गाँव में पति-पत्नी के आपसी विवाद ने एक जघन्य हत्याकांड का रूप ले लिया। पत्नी ने 5 लाख रुपये की सुपारी देकर चार शूटरों की मदद से अपने पति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करा दी। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हथुआ SDPO ने सोमवार दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता कर किया।