कोतवाली पुलिस ने माथना रोड पर फायरिंग कर हत्या कर फरार होने वाले तीन अभियुक्तों को रविवार को गिरफृतार कर लिया है। गठित विशेष टीमों द्वारा तकनिकी साधनों का प्रयोग करते हुए टीमों द्वारा कोटा, बुन्दी, झालावाड़, बारां में संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर तीनों आरोपी गौतम सुमन निवासी नयापुरा, ललित प्रजापति निवासी गोपाल कोलोनी व अभिषेक बैरवा को गिरफ्तार किया गया।