कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लुधईया में दिनदहाड़े किसान अरविंद कुमार उर्फ बबलू की लगभग सवा लाख रुपए की भैंस चोरी हो गई।भैंसों को पावर हाउस के पीछे नाले के पास खेत में बांधा गया था।इसके बाद वह अपने खेत में गन्ने की छिलाई करने चले गए थे।वापस आए तो उनकी भैंस वहां से गायब थी। तभी पीड़ित किसान अरविंद ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही कीमाग