दरभा: ध्रुवा समाज के कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप ने हल्बी बोली में दिया ओजस्वी भाषण, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Darbha, Bastar | Sep 21, 2025 वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा जनजातीय समाज के गौरवशाली वीर नायकों के इतिहास को देश में 70 सालों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने षडयंत्रपूर्वक दबाकर रखा और अकबर, महमूद गज़नबी जैसे अन्य आक्रांताओं को पाठ्यक्रमों में महान बताया गया। जनजातीय आदिवासी समाज के वीर नायकों ने अंग्रेजों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।