बाघमारा/कतरास: विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बाघमारा के साल दहा और गंगापुर में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बाघमारा प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क सालदहा से शमशान घाट तक और गंगापुर लिलोरी मंदिर से रूपलाल किस्कू के घर तक पीसीसी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता पार्टी के नेता मौजूद रहे।