बड़वारा: खरहटा में विवाद सुलझाने गई पुलिस डायल 112 वाहन पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Badwara, Katni | Jan 30, 2026 बड़वारा थाना क्षेत्र के खरहटा में हरिहर गुप्ता के साथ अंकित बर्मन दो अन्य युवक के द्वारा वाद विवाद कर जान से मारने की धमकी दी गई पीड़ित की शिकायत पर बड़वारा पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुंचकर विवाद को सुलझा दिया और वहां से लौट रहे डायल 112 वाहन पर घात लगाकर बैठे आज सामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया जिससे कांच चकनाचूर हो गया बड़वारा पुलिस ने अंकित बर्मन सहित दो