कुक्षी: विजय स्तंभ चौराहा कुक्षी में नालीनुमा गड्डे से हो रहे हादसे, सीएम हेल्पलाइन में भी की शिकायत #jansamasya
Kukshi, Dhar | Oct 7, 2025 कुक्षी नगर के विजय स्तंभ चौराहे पर स्थित अलिराजपुर रोड व्यस्ततम मार्ग पर बिते कई वर्षों से विजय स्तंभ चौराहे से कुछ दुरी तक नाली नुमा गड्डे जैसा स्थान राहगीरों के लिए परेशानी बना हुआ है इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाइक सवार एवं पैदल-पैदल चलकर निकलने वाले राहगीर नालीनुमा गड्डे से आवागमन के दौरान गड्डे में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार होते हैं।