हाटिंगहोड़े अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया तथा शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र उपस्थिति,भोजन एवं होस्टेल की जानकारी लेते हुए निरीक्षण के दौरान 82 विद्यार्थी उपस्थित पाए गये, वही पांच विद्यार्थी बिमारी के कारण अनुपस्थित पाए गए, वही विद्यालय की प्रधानधयिका अनुपस्थित पाई गई,साथ ही घंटी निर्धारित शिक्षक भी अनुपस