रायडीह: पगडंडी से बहंगी पर ढोकर गर्भवती महिला को 7वीं बार लाया गया अस्पताल
Raidih, Gumla | Oct 15, 2025 लाल माटी गांव निवासी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन बहँगी में ढोकर अस्पताल ले गए। इस बीच महिला को जंगल पहाड़ पगडंडी और उबड खाबड़ रास्ते से होकर ले जाना पड़ा। घंटों सफर के बाद परिजन बहंगी लेकर ऊपर खटंगा गांव पहुंचे इसके बाद महिला को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह लाया गया जहां महिला ने एक स्वस्थ कन्या शिशु को जन्म दिया।