बाढ़: बाढ़ बाजार में 'जय सियाराम' धुन के साथ निकली हनुमान जी की शव यात्रा
Barh, Patna | Nov 10, 2025 बाढ़ के मच्छलहट्टा मोहल्ले में सोमवार को शिव शक्ति धाम के प्रांगण में सुबह एक हनुमान जी को करंट लगने से मौत हो गई। मौत की जानकारी पर मोहल्ले वासी इकट्ठे हुए आपस में चंदा कर हनुमान जी का शव यात्रा लगभग 4 बजे निकाला गया। डीजे पर जय श्री राम के नारे के साथ शव यात्रा उमानाथ धाम पहुंची, जहां श्रद्धालु भक्तों ने शव को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया।