देेवगढ़: देवगढ़ में ई मित्र संचालकों का प्रदर्शन, जयपुर से दिल्ली पैदल मार्च कर PM मोदी के सामने रखेंगे मांगें
देवगढ़ में ई मित्र संचालकों का प्रदर्शन, जयपुर से दिल्ली पैदल मार्च कर PM मोदी के सामने रखेंगे मांगें। देवगढ़ उपखंड के ई मित्र संचालकों ने आज उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अपनी समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से उठाया। ई मित्र संचालकों ने बताया कि उनकी मांगों को सरकार की ओर से हो रही देरी और मांगों के पूरा न होने के विरोध में,