धामपुर: स्योहारा क्षेत्र के गांव सुमालखेड़ी में किसान के घर काम करने आए बिहारी श्रमिक का शव पेड़ पर लटका मिला
Dhampur, Bijnor | Sep 30, 2025 मंगलवार की सांय करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक स्योहारा क्षेत्र के गांव सुमाल खेड़ी में एक किसान के घर पर एक बिहारी श्रमिक काम करने आया था।बताया जाता है कि उसका शव पेड़ पर लटका मिलने पर हड़कंप मच गया ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा।