सोनबरसा: सोनबरसा राज के मैना पट्टी गांव में जमीन विवाद में विपक्षियों ने फूस के घर में लगाई आग
सोनवर्षा राज प्रखंड के मैना पट्टी गांव में बुधवार रात जमीन विवाद को लेकर एक फूस के घर में आग लगा दी गई। इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, हालांकि घर में मौजूद बकरियां और मवेशी सुरक्षित बच गए। पीड़ित ने बसनही थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।मैना पट्टी गांव निवासी रघुनंदन मेहता ने बसनही थाने में दिए आवेदन में बताया कि बुधवार रात करीब 9