शनिवार को सिविल न्यायालय हरसूद में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे के लगभग अपर जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हरसूद श्री पुष्पक पाठक एवं द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड हरसूद श्री सिद्धार्थ कुमार द्वारा किया गया। शनिवार को दो खंडपीठों में कुल 67 प्रकरणों का निराकरण कर 5456503 राशि के अवार्ड पारित किए।