फिरोज़ाबाद: नवीन सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के नवीन सब्जी मंडी मे उस बक्त लोगो मे हड़कंप मच गया। ज़ब एक शक्स की अचानक संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गयी। मृतक शक्स की पहचान45 वर्षीय पचवान कॉलोनी निवासी नरेश के रूप मे हुयी है। बताया जाता है शक्स सब्जी खरीदने आया था। पुलिस ने मामले की जाँच पड़तल मे जुट गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।