बड़ेराजपुर: ईरागांव में आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का समापन, मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य कपिलकांत नाग
कोंडागांव जिले के ईरागांव में आयोजित छ: दिवासिय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन हुआ,जिसमें बतौर मुख़्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कपिलकांत नाग शामिल हुए ।प्रतियोगिता में फाइनल मैच नारायणपुर और कोंडागांव के मध्य खेला गया। जिसमें कोंडागांव के टीम ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की। आयोजक समिति द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को नगद राशि और ट्रॉफी का वितरण किया गया ।