नरपतगंज: पलासी वार्ड 2 में मृतक एसएसबी जवान के घर पहुंचे भाजपा नेता, परिजनों को दी सांत्वना
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के वार्ड दो मृतक एसएसबी जवान के घर रविवार को भाजपा नेता नागेश्वर यादव ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात के बाद सांत्वना दिया। मालूम हो की एसएसबी जवान का शव बथनाहा पुलिस ने पानी से बरामद किया था।