गोपालगंज: विधानसभा चुनाव के लिए सीआरपीएफ की 14 कंपनी पहुंची, सीमा पर सघन जांच शुरू: बोले एसपी अवधेश दीक्षित
गोपालगंज जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। इस दौरान कलेक्ट परिसर में एसपी अवधेश दीक्षित ने सोमवार की शाम 5 बजकर तीस मिनट पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गोपालगंज जिले से सटने वाली यूपी सहित अन्य सीमाओं पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ जिला पुलिस तैनात है। साथ ही सघन जांच की जा रही हैं। 14 सीआरपीएफ की कंपनी पहुंची है।