खजौली: शताब्दी वर्ष पर खजौली में संघ का पथ संचलन सह शस्त्र पूजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड-खजौली के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर मंगलवार को भव्य पथ संचलन सह शस्त्र पूजन का आयोजन कार्यवाह कुंदन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वयंसेवकों का तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रास्ते भर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ देशभक्ति गीत गुंजते थे।