मीनापुर: हरसेर गांव में नाव हादसे में जान गंवाने वाले मां-पुत्र के परिवार से मिले मंत्री, हर संभव मदद का दिया भरोसा
मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरसेर गांव में हुई नाव हादसे में जान गंवाने वाले मां पुत्र की परिजनों से बुधवार दोपहर करीब दो बजे में मंत्री हरि सहनी मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुखद घटना है।