चांडिल: मुसरीबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में 28 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया
चांडिल प्रखंड के मुसरीबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार दोपहर 2 बजे ठंड की शुरुआत होने पर बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया।जिसमें 28 बच्चों के बीच दो सेट करके स्वेटर दिया गया।इस मौके पर मुखिया सुकराम बेसरा,ग्राम प्रधान ज्ञान चांद महतो,केशव महतो,गोपाल महतो,कलावती महतो,वरुण महतो आदि मुखिया सुकराम बेसरा,ग्राम प्रधान ज्ञान चांद महतो,केशव महतो,कलावती महतो।